एक खराब डांसर होने के बावजूद अदनान खान ने ‘कथा अनकही’ के सेट पर अपनी डांस स्किल्स से सबको कर दिया हैरान!

कोलकाताः  सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर दिखाए जा रहे सुपरहिट तुर्की ड्रामा ‘1001 नाइट्स’ (बिनबिर गेस) के हिंदी रीमेक ‘कथा अनकही’ ने दर्शकों से एक खास रिश्ता बना लिया है। पछतावे से जन्मी एक प्रेम कहानी के वादे के साथ यह फिक्शन शो दर्शकों के लिए एक खास पेशकश लेकर आया है, जिसमें एक्टर्स अदिति देव शर्मा और अदनान खान अपनी परफॉर्मेंस से सब पर छा गए हैं।

इस कहानी में आगे विआन के कलीग जीतू भाई की शादी की 25वीं सालगिरह के जश्न के साथ और ड्रामा देखने को मिलेगा। इस मजेदार सीक्वेंस में विआन ‘बदतमीज़ दिल’ गाने पर एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। विआन का किरदार निभा रहे एक्टर अदनान खान ने अपने मूव्स को सही करने के लिए काफी तैयारियां कीं ताकि यह पर्दे पर परफेक्ट नजर आए। इस बारे में बताते हुए अदनान खान कहते हैं, “मैं डांसिंग का बड़ा फैन नहीं हूं क्योंकि मैंने अपनी अब तक की जिंदगी वेट ट्रेनिंग में लगाई है, इसलिए मेरा शरीर थोड़ा गठीला है। दूसरा, मैं ज्यादा हिंदी गाने नहीं जानता इसलिए इन पर नाचना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है। जब मुझे बताया गया कि इस पार्टी सीक्वेंस में डांसिंग भी होगी, तो मैं घुटनों पर आकर भगवान से प्रार्थना करना चाहता था क्योंकि इसमें मुझे बहुत मदद की जरूरत थी। मैं बहुत नर्वस था। शूटिंग के दिन भी मैंने सुबह उठकर भगवान से प्रार्थना की कि इस दिन मेरी मदद करें (हंसते हुए)।”

अदनान आगे बताते हैं, “जैसे ही मैं सेट पर पहुंचा, मैं कोरियोग्राफर से मिला और हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी। हमारी टीम ने ऐसा डांस रूटीन तैयार किया था, जो मेरे लिए फिट हो सके। मैं कोरियोग्राफर्स का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे डांस करते हुए बड़ा सहज महसूस कराया। मैं अपने को-एक्टर्स और डायरेक्टर का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हौसला दिया क्योंकि वो जानते थे कि मैं बड़ा खराब डांस करता हूं।”

देखिए ‘कथा अनकही’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर