
मुंबईः फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच आम बात है और बहुत सी एक्ट्रेसेस इसका शिकार हुई हैं। इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक एक्ट्रेस काम देने के बदले फिजिकल संबंध बनाने को डारेक्टली कहा गया है। यह बात खुद एक्ट्रेस से बयां की है। दरअसल, यहां हम अभिनेत्री स्वाति भदावे के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने शो के प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे (बंटी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
फिजिकल होना चाहता था लोखंडे
स्वप्निल लोखंडे फेमस मराठी टीवी शो ‘सहकुटुम्ब सहपरिवार’ की प्रोडक्शन टीम के सदस्य हैं और इसमें स्वाति भी अभिनय करती देखी जाती हैं। उन्होंने लोखंडे के खिलाफ गोरेगांव पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने बंटी पर उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। स्वाति ने कहा कि ‘स्वप्निल लोखंडे (बंटी) ने मुझसे मेरा नंबर मांगा.. बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पुणे में काम करने को लेकर फ्लेक्सिबल हूं या नहीं। मैंने कहा हां, मैं फ्लेक्सिबल हूं और कहीं भी काम कर सकती हूं। फिर उसने मुझसे उसे कुछ देने के लिए कहा जो उसे चाहिए। मैंने उससे कहा कि मैं उसे एक कमीशन दूंगी, लेकिन उसने कहा कि वह कुछ और चाहता है। उसने कहा कि मेरे साथ इंटीमेट होना चाहता है या कहें फिजिकल रिलेशन बनाने की इच्छा रखता है। ये बात सुनने के बाद मैं चौंक गई।’
अभिनेत्री ने बयां किया अनुभव
बाद में अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर लोखंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वाति ने कहा, ‘मैं पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और अपने करियर में ऐसा अनुभव मैंने कभी भी नहीं महसूस हुआ…मैंने ‘सहकुटुंब सहपरिवार’ में लीड एक्ट्रेस के बॉडी डबल के रूप में काम किया था क्योंकि उस दिन नंदिता पाटकर किसी कारण से सेट पर लेट हो गईं, इसलिए मुझे उनकी भूमिका निभानी पड़ी। उनके एक शॉट में केवल पीठ की जरूरत थी जो कि मैंने अदा की थी।’