देवर ने कराई भाभी की डिलीवरी, भड़के लोग बोले फैमिली के …

मुंबईः गुम है किसी के प्यार है सीरियल में इस वक्त इंट्रेस्टिंग ट्रैक चल रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर काफी दर्शक इसे देखकर भड़क गए हैं। घर पर किसी के ना होने पर विराट को पाखी की डिलीवरी करवानी पड़ती है। सई वीडियो कॉल पर इंस्ट्रक्शंस देती है। सीरियल में 3 इडियट्स वाला सीन क्रिएट किया जाएगा। इस पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स हैं। वायरल क्लिप पर लोगों ने लिखा है, टीआरपी के लिए मेकर्स देवर से भाभी की डिलीवरी करवा रहे हैं। शो घरवालों के साथ देखने लायक नहीं रहा। गुम है किसी के प्यार में पाखी विराट और सई के बच्चे को जन्म देने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको बेटा पैदा होगा। घर पर कोई नहीं है। तेज बारिश में एंबुलेंस भी नहीं आ पाती। इस बीच विराट घर पहुंचकर सई की डिलीवरी करवाता है। सई इंस्ट्रक्शंस देती जाती है। सई पाखी से बोलती है पुश करे और विराट को बोलती है कि उसकी मदद करे। एपिसोड में विराट को पाखी की डिलीवरी करवाते दिखाया जाता है। इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं।
भड़के एक दर्शक ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा है, आज जो अपनी फैमिली के साथ सीरियल देखेंगे ना तो… एक और कमेंट है, मेकर्स सिर्फ शो स्पॉइल कर रहे हैं। एक कमेंट में लिखा है, अब टीआरपी गिर जाना चाहिए ये सीन दिखाने की क्या जरूरत थी। लोगों ने एपिसोड के बारे में काफी नेगेटिव लिखा है कि देवर भाभी की डिलीवरी करवा रहा है। शो फैमिली के साथ देखने लायक नहीं रहा। आगे के एपिसोड में पाखी को जेल जाते दिखाया गया है जिसे देखकर कुछ दर्शकों में खुशी भी है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाखी सई से बच्चा छीनने का मास्टर प्लान बनाएगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर