
मुंबईः बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल, एक इवेंट में हिस्सा लेने जा रही मलाइका की कार दूसरी कार से टकरा गई थी जिसकी वजह से उनके सिर पर चोट आई थी। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें टांके भी लगे थी। अब खबर है कि तनुश्री दत्ता भी हादसे का शिकार हो गई है। सामने आ रही खबरों की मानें तो तनुश्री उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने मंगलवार अल सुबह पहुंची थी। लेकिन महाकाल जाते वक्त उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और वे हादसे का शिकरा हो गई। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। हादसे में सिर्फ तनुश्री के पैर में चोट लगी है, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।