
मुंबईः सृजिता डे ‘बिग बॉस 16’ की उन लकी कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं, जिन्हें शो में वापसी करने का मौका मिला। लेकिन अफसोस कि सृजिता दोनों बार ही लंबा नहीं टिक सकीं और बेघर हो गईं। लेकिन सृजिता डे जितने भी दिन बिग बॉस के घर में रहीं, टीना दत्ता के साथ उनके झगड़े और खुलासों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। ‘बिग बॉस 16’ के एक एपिसोड में सृजिता ने टीना दत्ता को ‘घर तोड़ने वाली’ कहा था। साथ ही कुछ और चीजें भी रिवील की थीं। सृजिता की बातों से टीना दत्ता की मां भड़क गई थीं और उन्होंने एक्ट्रेस से कहा था कि वह उन्हें सबूत लाकर दिखाएं। सृजिता ने अब इस पर रिएक्ट किया है। सृजिता डे ने कहा कि वह टीना की मां से मिलकर उन्हें सबूत दिखाने के लिए तैयार हैं।
सृजिता ने कई और सवालों के जवाब दिए। यही नहीं उन्होंने अपने तीखे शब्दों के लिए टीना दत्ता की मम्मी से माफी भी मांगी। सृजिता डे ने टीना की मम्मी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा, ‘मुझे टीना दत्ता की मॉम से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप चाहती हैं कि मैं सबूत दूं तो मैं आपसे मिलने और सारे आरोपों को साबित करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं यहां कहना चाहूंगी कि शो में आपका मेरे प्रति रवैया बहुत ही कोल्ड था। मैं समझती हूं कि आपने शो में जो भी देखा, एक पैरेंट होने के नाते उससे काफी बुरा लगा होगा। लेकिन आपका मेरे साथ भी अच्छा रिश्ता था। टीना और मैंने पिछले 3 साल से एक-दूसरे से बात नहीं की है। टीना ने शो में मेरे बारे में काफी ऐसी चीजों के बारे में बोला, जिसकी जरूरत नहीं था। उनसे मेरी मॉम को भी दुख पहुंचा होगा।’