
मुंबईः टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के लॉन्च की तैयारी पूरी हो चुकी है। इससे पहले मंगलवार 27 सितंबर को सलमान खान ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस शो के नए सीजन के बारे में कई जानकारी दी जा रही है और इसके साथ ही कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा भी की जा रही है। यहां सलमान खान भी मौजूद रहे और जैसा कि शो के प्रोमो में बताया किया कि इस सीजन में बिग बॉस खुद भी खेल खेलेंगे। जानें, इस बार शो में क्या होगा खास:
- कंटेस्टेंट्स के बुरे व्यवहार पर बोले सलमान खान, कहा, ‘बुरे से मेरा मूड खराब होता है। आप केवल 1 घंटा शो देखते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये लोग लाइन क्रॉस कर जाते हैं। कई बार लोग ओवररिएक्ट करते हैं और उन्हें कंट्रोल करना जरूरी होता है। इसलिए हर एक के लिए सीमा तय किया जाना जरूरी है।’
- बिग बॉस में अपनी वापसी पर बोले सलमान खान, ‘बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैं काफी लोगों से मिलता हूं। इन 4 महीनों में घर के लोगों के साथ मेरा एक बॉन्ड बन जाता है।’कलर्स टीवी की शीतल अय्यर ने बताया कि इस बार सलमान खान की मां सलमा खान और करण जौहर की मां हीरू जौहर भी शो देखेंगी।
- बिग बॉस के लिए अपनी फीस पर भी बोले सलमान खान, बोले, ‘100 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं। इतना मुझे कभी नहीं मिल सकता है। इतना मिल गया तो कभी काम न करो। इन अफवाहों के कारण मेरा वकीलों का खर्च बढ़ गया है क्योंकि इनकम टैक्स वालों की मझपर नजर है।’
- बिग बॉस 16 में भाग लेकर खुश हैं अब्दु रोजिक, बोले, ‘मैं बहुत खुश हूं और बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए काफी उत्साहित हूं। कृपया सभी लोग मेरा सपोर्ट करें।’