
मुम्बई : बिग बॉस 14 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। घर में गिनती के सदस्य बचे हैं और अगले हफ्ते इस सीज़न का विनर भी मिल जाएगा। फिलहाल घर में अली गोनी, राखी सावंत, राहुल वैद्य, रुबिना दिलैक और निक्की तंबोली हैं और केवल इन पांच सदस्यों के कंधों पर अब दर्शकों को इस इकलौते हफ्ते में एंटरटेन करने का जिम्मा है ताकि वो अपनी एक आखिरी कोशिश कर सकें और फिर अपने जीतने के चांस बढ़ा सकें। इस कोशिश में जी जान से हर सदस्य जुटा भी हुआ है। खासतौर से राखी सावंत जिन्होंने एक बार फिर अपने ही स्टाइल से दर्शको का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
बिग बॉस के सिर पर लगाया तेल
आपको याद होगा जब राखी ने इस सीज़न में बिग बॉस के घर पर कदम रखा था तो घर के गार्डन में बने दो शो पीस को उन्होंने बिग बॉस कहकर पुकारा था। वहीं अब आने वाले एपिसोड में राखी उन्हीं पुतलों की मसाज भी करती दिखाई देंगी। जी हां….शो को जीतने के लिए राखी सावंत ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है बाकायदा उन्होंने बिग बॉस की सेवा करने की ठान ली है। इसके लिए उन्होंने उन शो पीस पर तेल तक लगा दिया और उनके सिर पर मसाज भी करने लगीं।
#RakhiSawant ne nahi chhodi koi kami #BiggBoss ki seva karne mein.
Yeh boriyat unse aur kya kya karwayegi, jaanne ke liye dekhte rahiye #BiggBoss14.
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB14FinaleWeek pic.twitter.com/7o3wJJjwmk
— ColorsTV (@ColorsTV) February 16, 2021