
मुम्बई : ‘बिग बॉस 14’ में ‘किस डे’ के मौके पर दिशा परमार ने एंट्री की। उन्होंने न सिर्फ राहुुल वैद्य को लिप किस किया बल्कि शादी का प्रपोजल स्वीकार करते हुए अपनी तरफ से भी प्रपोज किया। राहुल वैद्य को ‘किस डे’ के मौके पर बिग बॉस मेकर्स ने ऐसा सरप्राइज दिया कि वह होश ही खो बैठे और भावुक हो गए। राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री की और उन्हें देख राहुल अपना दिल थामकर बैठ गए। दिशा गिलास के बने एक कमरे के जरिए राहुल से मिलीं। दोनों एक-दूसरे को एकटक देखते रहे। दिशा को देख राहुल रोने लगे। दिशा ने उनकी हिम्मत बंधाई और बोलीं, ‘इससे अच्छा दिन और नहीं हो सकता था कि मैं यहां पर आऊं।’ इसके बाद दोनों गिलास वॉल के जरिए एक-दूसरे को लिप किस करते हैं।
.@rahulvaidya23 ke liye aaya Valentine’s Day ka tauhfa, jab @disha11parmar ki hui #BB14 ke ghar mein entry.
Dekhiye aaj raat 9 baje, #Colors par.Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BiggBoss14 #WeekendKaVaar@AmlaDaburIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/TlmWTvN9ut
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 13, 2021