
नई दिल्ली : कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ‘बिग बॉस 14’ की एंटरटेनमेंट क्वीन मानी जा रही हैं। अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से राखी न सिर्फ घरवालों का मनोरंजन करती रहती हैं, बल्कि उनका पागलपन बाहर दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहा है। इन अतरंगी हरकतों की वजह से ही राखी सबकी फेवरेट बन चुकी हैं। अब इस एंटरटेनमेंट को जारी रखते हुए आज राखी फिर कुछ ऐसा करने जा रही हैं जो करना शायद नेशनल टेलीवीज़न पर किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। लेकिन राखी के लिए शायद कुछ मुश्किल नहीं है। दरअसल, इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ ने नॉमिनेशन कुछ इस तरह करवाए कि घरवालों से उनका बेडरूम, स्पा, टॉयलेट और जिम छिन गया है। ऐसे में घरवालों को काफी मुसिबतों के सामना करना पड़ रहा है। लेकिन एक मुसीबत से बचने का हल तो राखी निकाल लिया है। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें बाथरूम लॉक होने की वजह से राखी गार्डन में ही नहाती दिख रही हैं। जी हां, वीडियो में साफ दिख रहा है कि राखी गार्डन एरिया में ही अपनी बाल्टी उठाकर लाती हैं और नहाना शुरू कर देती हैं। हालांकि इस दौरान राखी ने कपड़े पहन रखे होते हैं। वहां राहुल वैद्य और अली गोनी भी मौजूद होते हैं। आपको ये देखकर हंसी आएगी कि राखी नहलाने में राहुल और अली भी उनकी मदद करते हैं। देखें वीडियो।
Ghar ka bathroom zabt hone ke kaaran #RakhiSawant ko @rahulvaidya23 aur @AlyGoni ne diya shampoo bath!
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss @AmlaDaburIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/PyJoYMbVHW— Bigg Boss (@BiggBoss) January 27, 2021