‘अनुपमा’: अब समर छोड़ने वाले हैं शो!

मुंबईः बीते दो साल से टीआरपी लिस्ट पर राज करने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि ‘अनुपमा’ की इस सफलता को अब किसी की बुरी नजर लग गई है। क्योंकि बीते महीनों में शो के दो दमदार कलाकारों ने शो को अलविदा कहा, वहीं अब समर यानी पारस कलनावत भी शो को छोड़ सकते हैं।
‘झलक दिखला जा’ में होंगे शामिल

दरअसल हाल ही में टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ का ऐलान हुआ है। जिसके बाद उसमें शामिल होने वाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट भी सामने आई है। इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ के लाड़ले ‘समर’ यानी पारस कलनावत का भी नाम शामिल है। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए पारस ‘अनुपमा’ से ब्रेक ले सकते हैं या फिर शो को हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी रियलिटी शो में शामिल होने के लिए कोई एक्टर ‘अनुपमा’ को छोड़ रहा है। हाल ही में ‘मालविका’ का किरदार निभाने वाली अनेरी वजानी ने भी शो को छोड़ दिया था। अब वह रोहित शेट्टी के शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं। जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। अनेरी वजानी के पहले समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी के किरदार को निभाने वाली अनघा भोसले ने भी धर्म की राह पर चलने के लिए शो से ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री को ही छोड़ दिया था।  खैर अब देखना यह होगा कि शो में कौन-कौन से चेहरे नजर आते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Bigg Boss 17: जानें कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 17, सिंगल वर्सेज डबल होगी थीम

मुंबई : टीवी का फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस' अब अपने 17वें सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करेन के लिए जल्द ही टीवी पर आगे पढ़ें »

गेहूं की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने शुरू की ई-निलामी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीते 9 अगस्त को खुला बाजार बिक्री योजना शुरू की थी। यह योजना खाद की कमी को नियं‌त्रित करने के आगे पढ़ें »

ऊपर