बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन | Sanmarg

बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन

नई दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कई सुपरस्टार की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बीते दिन हुए कलेक्शन के मुताबिक, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। आपको बताते हैं कि दुनियाभर में एनिमल ने अब तक कितने करोड़ का कारोबार किया है।

भारत में 517 करोड़ का कारोबार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की एनिमल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 17वें दिन की कलेक्शन बेहद शानदार रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें, अब तक भारत में कुल भाषाओं में एनिमल ने 517 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसका मतलब है कि फिल्म ने 18 दिनों में इंडिया में कुल 5.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।

 

दुनियाभर में 835 करोड़ का आंकड़ा किया पार

भारत के साथ-साथ यह फिल्म दुनिया भर में धूम मचा रही है। 17 दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 835.9 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है। यह पहली फिल्म है जिसने 17 दिनों में इतनी कमाई की है। अब 18 दिनों की कलेक्शन देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं।

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!