Aditya को डेट कर रही हैं Ananya, सारा अली खान ने कर दिया खुलासा | Sanmarg

Aditya को डेट कर रही हैं Ananya, सारा अली खान ने कर दिया खुलासा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में हैं। कई बार कपल को एक साथ स्पॉट किया गया है। यहां तक कि पिछले दिनों अनन्या और आदित्य की वेकेशन फोटोज भी वायरल हुई थीं, लेकिन अनन्या या आदित्य में से किसी ने भी न तो अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया और न ही रूमर्स को खारिज किया। हालांकि अब दोनों की डेटिंग अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है। दरअसल ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें करण सारा अली खान से पूछते हैं, ‘एक चीज जो अनन्या के पास है पर आपके पास नहीं है।’ इस सवाल के जवाब में सारा अली खान ने कहा- ‘अ नाइट मैनेजर’। इसके बाद अनन्या कहती हैं, ‘मुझे तो अनन्या कॉय कपूर जैसा महसूस हो रहा है।’

आदित्य कपूर की सीरीज है ‘द नाइट मैनेजर’
बता दें कि ‘द नाइट मैनेजर’ आदित्य कपूर स्टारर वेब सीरीज है। ऐसे में सारा अली खान के जवाब ने साफ कर दिया है कि अनन्या के पास आदित्य रॉय कपूर हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

शो में लगेगा सितारों का जमावड़ा
‘कॉफी विद करण 8’ में अगले हफ्ते बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। अगले एपिसोड के प्रोमो में करीना कपूर, काजोल, रानी मुखर्जी, अजय देवगन, सनी देओल, बॉबी देओल, रोहित शेट्टी, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और सारा अली खान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में साफ है कि शो का अगला एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

 

Visited 129 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर