
पटना : आम्रपाली दुबे, भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अब आम्रपाली फिल्म लव विवाह डॉट कॉम में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आम्रपाली के साथ प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू हैं। इस फिल्म के कई पोस्टर्स अब तक रिलीज हुए हैं। पोस्टर्स को ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब फैंस बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले अब प्रदीप पांडे ने आम्रपाली के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं। हालांकि दोनों किसी पार्क, थिएटर में नहीं बल्कि क्लासरूम में इश्क फरमा रहे हैं।
फोटो शेयर कर प्रदीप पांडे ने लिखा, ‘लव विवाह डॉट कॉम…इस प्यार को महसूस करिए 13 मई को अपने नजीदीकी थिएटर में। आप सभी को प्यार।’ इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सभी दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि इस पहले लव डॉट कॉम का गाना जरा तवे देहिया रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था। इस गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी। अनंजय रघुराज द्वारा डायरेक्टेड लव विवाह डॉट कॉम को प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में आम्रपाली औप प्रदीप के अलावा काजल राघवानी, अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडे, रदम सिंह, संजय यादव, बिना पांडे और रितु पांडे हैं।