
मुंबई : एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आज 30वां जन्मदिन है। 15 मार्च 1993 को आलिया का जन्म महेश भट्ट के परिवार में हुआ। आलिया भट्ट बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं। साल 2012 में जब आलिया भट्ट सिर्फ 19 साल की थीं उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर’ से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जब अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने शादी और एक साल के भीतर बच्चा करने का फैसला ले लिया। आलिया को इसके लिए कोई पछतावा नहीं है वो अपने दमदार कमबैक को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। आलिया भट्ट ने सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं बल्कि उनकी एक्टिंग में भी दम है। फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर में आलिया की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। ये फिल्म और इसके गाने खूब हिट हुए। जब आलिया भट्ट अपने करियर के पीक पर थीं तभी उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार रणबीर कपूर से शादी करने का फैसला कर लिया। आलिया ने 14 अप्रैल 2022 में रणबीर के साथ शादी कर ली। इसी साल 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने एक बेटी जो जन्म दिया जिसका नाम राहा है। अपने करियर की ऊंचाई पर पहुंच कर शादी और बच्चा करने पर आलिया को जरा भी पछतावा नहीं है। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि अगर मां बनने से उनके काम या करियर पर कोई फर्क पड़ता है तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है। कौन कहता है कि शादी और बच्चा करने से काम में कुछ बदलाव आता है? और अगर बदलाव आता है तो मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। आलिया अपने इस फैसले से बेहद खुश हैं।