रणवीर के बाद टीवी एक्टर नकुल मेहता का न्यूड फोटोशूट, पत्नी बोलीं- कपड़े प‍हनो

मुंबईः ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम नकुल मेहता सीरियल में राम कपूर की भूमिका निभाते हैं। सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को किस तरह बिजी रखना और उनका मनोरंजन करना है नकुल बखूबी जानते हैं। आजकल रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। एक्टर के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। एक मूसीबत कम थी कि टीवी एक्टर नकुल मेहता भी इसमें कूद पड़े। एक्टर ने रणवीर सिंह के फेस से खुद के फेस को मॉर्फ (फोटो में एडिटिंग करना) करके एक फोटो शेयर की है।

मजेदार है नकुल का फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नकुल मेहता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “हेटर्स कहेंगे कि मैंने रणवीर सिंह का कार्पेट उधार लिया है। स्टोन एडिटर इन चीफ।” नकुल मेहता का यह री-क्रिएटेड फोटोशूट देखकर काफी लोग शॉक में आ गए हैं। एक्टर की पत्नी जानकी ने भी नकुल के इस फोटोशूट पर कॉमेंट कर लिखा, “तुम्हारे पास कितने सारे बॉक्सर्स हैं, अभी के अभी उनमें से एक पहनो।” नकुल मेहता के इंडस्ट्री के दोस्तों को उनका यह फोटोशूट काफी पसंद आया है। करणवीर बोहरा ने लिखा, “मुझे लगता है कि तुम्हें यह करवाना चाहिए।” दृष्टि धामी, अलेफिया कपाड़िया, रुस्लान मुमताज और हरलीन सेठी ने इस फोटोशूट पर हंसने वाली इमोजी बनाई है। पिछले कुछ दिनों से रणवीर सिंह का यह न्यूड फोटोशूट हेडलाइन्स में बना हुआ है। एक पॉपुलर मैगजीन के लिए एक्टर ने यह शूट कराया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Friday Mantra : शुक्रवार को करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से खुल जाएंगे बंद …

कोलकाता : शुक्रवार का दिन धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अराधना का दिन होता है। इस दिन आप कुछ उपायों से मां लक्ष्मी को आगे पढ़ें »

ऊपर