
मुंबईः सलमान खान की बहन अर्पिता के पति और ऐक्टर आयुष शर्मा ने आरजे सिद्धार्थ कनन को बताया है, “मैं सलमान के साथ शादी का टॉपिक नहीं छेड़ता हूं।” उन्होंने कहा, “वो जिस तरह से काम करते हैं, जिस तरह से मैंने उनका जीवन देखा है, मुझे नहीं लगता कि उनके पास शादी करने का समय है…वह अपने निर्णय खुद लेंगे।”