
मुंबईः 15 अगस्त को भारत को आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ कैम्पेन शुरू किया है। इस अभियान के तहत आम हो या फिर खास हर किसी को अपने घर पर तिरंगा लगाकर इस कैम्पेन का हिस्सा बनने की गुजारिश की गई है। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने घर पर तिरंगा लगाया है। इस कड़ी में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है। शाहरुख खान अपने घर पर तिरंगा लगाकर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की है जो चर्चा में है।
गौरी खान ने शेयर की फोटो
मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने घर की छत पर तिरंगा लगाकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’ इस फोटो में तिरंगा के सामने शाहरुख खान और गौरी खान के अलावा आर्यन खान और उनका सबसे छोटा बेटा अबराम नजर आ रहा है। इस मौके पर ये चारों सफेद आउटफिट में दिखाई दिए. गौरी ने डेनिम जींस के साथ व्हाइट कोट पहने नजर आईं, जबकि शाहरुख, आर्यन और अबराम व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस में दिखे।