
मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने 43-साल की उम्र में अविवाहित रहने को लेकर अपने परिवार की प्रतिक्रिया पर बातचीत की और कहा कि शादी को लेकर परिवार का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरा परिवार शानदार है…मैं बहुत…खुशनसीब हूं।” इससे पहले ऐक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने 39-साल की उम्र में अपने अंडे फ्रीज़ करवा लिए थे।