मुंबई : सारा अली खान का केदारनाथ प्रेम जग जाहिर है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके फैंस ऐसा कह रहे हैं। सारा अक्सर केदारनाथ बाबा के दर्शन करने जाती हैं और अपन ट्रिप के दौरान बहुत इंजॉय भी करती हैं। मेडिटेशन करती हैं। प्रकृति का लुत्फ उठाती हैं। नदी में मुंह धोती हैं, जमीन पर बैठती हैं और पैदल ही पहाड़ों में चल पड़ती हैं। उनका ये अवतार फैंस को बहुत भाता है। इस बार फिर उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जो हर तरफ चर्चा में है। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की भी याद आ गई है।
Sara Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। वो डंडी के सहारे पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर चल रही हैं। कभी गुफाओं के पास बैठकर मेडिटेशन कर रही हैं तो कभी जमीन पर बैठकर खाने की तैयारी करती दिखाई दे रही हैं। भगवान की मूर्ति के सामने बैठकर ध्यान में लीन हैं। केदारनाथ मंदिर के सामने साधु से आशीर्वाद भी लेती हैं। चिल-चिलाती ठंड में नदी के ठंडे पानी से मुंह धोती हैं, अलाव तापते हुए साधु-संतों की बातें सुनती हैं। लग्जरी लाइफ छोड़कर एकदम सादगी से वो अपनी पूरी ट्रिप को खूब इंजॉय करती हैं।
देखिए सारा अली खान का वायरल वीडियो
View this post on Instagram
Visited 125 times, 1 visit(s) today