
मुंबईः बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने कुछ दिन पहले सोशल मिडिया पर कहा था कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। सलमान ने ट्वीट कर कहा था कि, ”मैंने रोहित शेट्टी को हमेशा अपने छोटे भाई की तरह माना है और आज उसने यह साबित भी कर दिया। अब ‘सूर्यवंशी’ 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी”। दरअसल, सलमान खान की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ और अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर एक दिन ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में रोहित ने फिल्म की डेट बदल दी।
भड़के अक्षय के प्रशंसक
अक्षय कुमार के प्रशंसको को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट कर रोहित शेट्टी के बारे में लिखा कि ”भगोड़ा रोहित शेट्टी और शेम ऑन रोहित शेट्टी” और ‘सूर्यवंशी’ फिल्म के बहिष्कार करने की अपील करने लगे।
क्या कहा अक्षय ने प्रशंसको से
अपने प्रशंसको के इस व्यवहार को देख कर अक्षय ने उनसे विनती की कि सोशल मीडिया पर चल रहे नकरात्मक बात का हिस्सा न बने। उन्होंने ट्वीट किया कि, ”पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि मेरे कुछ करीबी लोग(फैन्स) नकारात्मक बातें फैला रहे हैं। मैं आपकी परेशानी देख और समझ सकता हूं। इस स्थिति में मैं बस हाथ जोड़कर आपसे यह निवेदन कर सकता हूं कि आप इन नेगेटिव ट्रेंड्स का हिस्सा न बनें। मैंने ‘सूर्यवंशी’ बहुत पॉजिटिव व्यू के साथ शुरू की थी, चलिए इसे इसी भावना के साथ शूट और रिलीज करें”।