
मुंबई: मानसिक रूप से परेशान एक युवती बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से शादी रचाने की इच्छा लिये मुंबई पहुंच गयी। हालांकि पुलिस ने उत्तराखंड की रहने वाली युवती को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 24 वर्षीय युवती 11 अगस्त को अपने घर से चली थी। मुंबई पहुंचने पर वह बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची। सलमान इसी अपार्टमेंट में रहते हैं। हालांकि सुरक्षा गार्डों ने उसे अंदर नहीं जाने दिया।
युवती को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया
बाद में कुछ लोगों ने उसे ईस्टर्न फ्रीवे के एक पुल पर बिना वजह टहलते देखा और पुलिस को सूचित किया। सब इंस्पेक्टर नारायण तारकुंडे ने बताया कि सेवरी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और चिकित्सकीय जांच करायी। बाद में युवती को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। इससे पहले जोधपुर की एक सत्र अदालत ने बुधवार को कहा कि अभिनेता सलमान खान को विदेश यात्रा के लिए हर बार अदालत की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। अदालत ने सलमान द्वारा इस संबंध में किया गया अनुरोध स्वीकार कर लिया।