
मुंबई : अपने ग्लैमर और लुक के लिए अक्सर चर्चे में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चे में हैं। चर्चा का कारण उनका मांग में सिंदुर वाला लुक है। जिसके बाद चर्चे हो रहे हैं कि उर्वशी ने अपने फैंस का दिल तोड़ते हुए गुपचुप शादी रचा ली है, तभी तो जीम आउटफीट में भी उन्होंने अपने मांग में सिंदूर सजाए रखा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उर्वशी का देसी लुक में वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद बताया गया यह नए प्रोजेक्ट के लिए है। लेकिन जिम आउटफिट में मांग में सिंदूर वाले वीडियो से लोग कुछ और ही अंदेशा लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
पहले भी सामने आया था भरी मांग वाला लुक
बता दें, दो दिन पहले एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। इस वीडियो में वे लंबी गुथी हुई चोटी, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और सफेद सूट पहने नजर आ रही हैं। उनका अंदाज काफी सिंपल लग रहा है। उनके इस देसी अवतार को लोगों ने खूब पसंद भी किया था। तब भी यही सवाल उठा था कि क्या उर्वशी ने शादी कर ली, लेकिन बाद में ये साफ हुआ कि ये किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है।