
नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच बढ़ी तल्खी अब नया मोड़ लेती दिख रही है। काजल राघवानी के साथ कभी काम न करने की बात कहने वाले खेसारी लाल यादव ने अब खुलकर काजल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि काजल अद्भुत एक्ट्रेस हैं। खेसारी ने कहा कि काजल बेवफा हो ही नहीं सकती। वो बेहद अच्छी कलाकार हैं, काजल आज भी मेरी दोस्त हैं, कल भी रहेंगी। एक जगह रहने पर तो भाई-भाई में लड़ाई हो जाती है। मैं उनके साथ काम करने वाला हूं, अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करूंगा। हम एक ही इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग हैं। काजल के साथ कभी न काम करने वाले अपने बयान पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि ‘हो सकता है कहीं बोल दिया होगा। अगर ऐसा बोला हूं तो सॉरी। मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मैं मस्तीखोर व्यक्ति हूं। मैं थोड़ा इमोशनल हूं तो कभी-कभी कुछ बोल जाता हूं। खेसारी ने कहा कि काजल गुजरात से हैं लेकिन उन्होंने बिहार के दर्शकों के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझे आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ मुझे देखने वाले दर्शकों का है। न मुझे किसी और ने बनाया है न बढ़ाया है। खेसारी ने कहा कि इमानदारी से काम करें तो हमेशा सफल होंगे। उन्होंने काजल के साथ हुए विवाद पर बात करते हुए कहा कि रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को हटा दिया जाए तो भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल राघवानी नंबर एक पर नजर आएंगी। साथ ही उन्होंने अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह इंडस्ट्री में सबसे ऊपर हुआ करते थे और उस समय रानी चटर्जी नंबर एक की हीरोइन हुआ करती थीं। अब खेसारी लाल यादव भी इस कड़ी में जुड़ गए हैं। खेसारी ने कहा, ‘5 मिनट के लिए एंटरटेनमेंट करके कोई भी लोगों को हंसा सकता है लेकिन ढाई घंटे हॉल में लोगों को अपनी एक्टिंग से बांधकर रखने का काम मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ही कर सकते हैं।