
मुंबई : हिंदी और साउथ की फिल्मों के मशहूर गायक एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन से बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ड्री में भी शोक का माहौल है। बीते 25 सितंबर को उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया। फिल्म जगत से लेकर फैंस तक उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहे हैं। अब आंध्र प्रदेश की सरकार एस पी बालासुब्रमण्यम को खास और अलग अंदाज में सम्मान दे रहा है।
दरअसल, एस पी बालासुब्रमण्यम के सिनेमा में अहम योगदान को देखते हुए आंध्र प्रदेश की सरकार ने उनके नाम पर एक स्कूल का नाम रखने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी आंध्र प्रदेश सरकार के उद्योग, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मेकपाटी गौतम रेड्डी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
मेकपाटी गौतम रेड्डी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि नेल्लोर में गवर्मेंट स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड डांस का नाम बदलकर दिग्गज गायक एस पी बालासुब्रमण्यम के नाम पर रखा गया है। मेकपाटी गौतम रेड्डी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारी सरकार ने तय किया है कि नेल्लोर में गवर्मेंट स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड डांस का नाम बदलकर डॉ.एस पी बालासुब्रमण्यम गवर्मेंट स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड डांस रखने का फैसला किया है।’
मेकपाटी गौतम रेड्डी का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और एस पी बालासुब्रमण्यम के फैंस उनके इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बताते चलें कि 74 साल के एस पी बालासुब्रमण्यम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। उन्हें तमिलनाडु पुलिस की 24 बंदूकों की सलामी के बीच तमराइपक्कम स्थित उनके फार्म हाउस पर अंतिम संस्कार किया गया।