
नई दिल्लीः आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। चेन्नई भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों की मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को खत्म होगा और इसके अगले दिन ही आईपीएल का ऑक्शन होगा।
🚨ALERT🚨: IPL 2021 Player Auction on 18th February🗓️
Venue 📍: Chennai
How excited are you for this year’s Player Auction? 😎👍
Set your reminder folks 🕰️ pic.twitter.com/xCnUDdGJCa
— IndianPremierLeague (@IPL) January 27, 2021
बता दें खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में ट्रांसफर) जारी रहेगा। टीमों से रिलीज किये गये खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) और ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।