
नयी दिल्ली: अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उनका अनुबंध समाप्त हो गया है। अगले महीने की आईपीएल नीलामी और आगामी सत्र के लिये बरकरार रखे जाने वाले खिलाड़ियों की सूची घोषित किये जाने से पहले उन्होंने यह खुलासा किया है। हरभजन ने ट्वीट किया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। कई सुखद यादें जुड़ीं और कुछ अच्छे दोस्त बने। हरभजन चेन्नई की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2018 में दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने पर खिताब जीता था।
हरभजन और सुरेश रैना चेन्नई के उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल खेले गये आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था।