भारतीय टीम में कुछ तो गड़बड़ है !

खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पर ‘टीम में सबकुछ ठीक’ पोस्ट करने से इनकार ?

नई दिल्लीः भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बीच दिन-प्रतिदिन मनमुटाव बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टीम में कुछ तो गड़बड़ है ! खबरों के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर प्रशासक ने कोशिश की थी कि कोई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर टीम में एकता की बात को कहता हुआ एक पोस्ट लिखे, लेकिन इस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। पूरे टीम में कोई भी खिलाड़ी इसके लिए आगे नहीं आया। इस संदर्भ में प्रशासकों की समिति (सीओए) ने खिलाड़ियों से बात की और सोशल मीडिया पर टीम में ‘सब कुछ सही है’ जैसी पोस्ट करने को कहा।

अधिकारी ने कहा ‘हर कोई जानता है कि खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव है। सीओए ने मीडिया में हालांकि इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज किया है, लेकिन सीओए के एक सदस्य ने टीम के लिए सीनियर खिलाड़ी से इस मामले पर सकारात्मक संदेश भेजने को कहा था, लेकिन इस मामले में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है।’

सीओए इस मुद्दे में तब आई जब रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था।

जब तक खिलाड़ी सामने नहीं आएंगे, हम कुछ नहीं कर सकते

तब तक नहीं दे सकते मामले में दखल दूसरी ओर, सीओए के एक सदस्य ने कहा कि वह तब तक इस मामले में नहीं पड़ेंगे जब तक खिलाड़ी इस मुद्दे को लेकर नहीं आते। सदस्य ने कहा ‘सीओए मीडिया में आने वाली खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकती। अगर खिलाड़ियों को कोई शिकायत है तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए। जहां तक समिति की जानकारी की बात है तो जब तक खिलाड़ी हमारे पास नहीं आते तब तक हमारे लिए कोई विवाद नहीं है।’

टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है

बोर्ड के एक और अधिकारी ने कहा कि टीम में विवाद की खबरों को पर ध्यान दिया जाना चाहिए और इससे पहले ही इससे टीम के प्रदर्शन पर फर्क पड़े, इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

मामला मीडिया की उपज तो तवज्जो क्यों ?

अधिकारी ने कहा ‘यह किसी कामकाजी जगह में होने वाले विवाद की तरह है, जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। अगर इसे तुरंत नहीं सुलझाया गया तो यह काफी खतरनाक हो सकता है और इससे टीम भावना पर असर पड़ सकता है। आपकी टीम के दो कप्तान नहीं हो सकते और उनकी मीडिया टीम एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं खेल सकतीं। टीम में विवाद है इसमें कोई शक नहीं है और एक बड़े प्रशासक का कहना है कि यह मीडिया की उपज है। अगर यही बात है तो मीडिया की उपज को तवज्जो क्यों दी जा रही है।’

इससे पकड़ा तूल : रोहित ने अनुष्का को किया ‘अनफॉलो’

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम में सब ठीक नहीं चल रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेदों को उस समय और हवा मिली जब रोहित ने विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘अनफॉलो’ कर दिया।

कोहली अब भी रोहित को फॉलो करते हैं लेकिन उनकी पत्नी रितिका सजदेह को फॉलो नहीं करते हैं। वहीं विराट की पत्नी अनुष्का दोनों को फॉलो करती हैं। रितिका दोनों को ही फॉलो नहीं करती हैं।

शुक्रवार को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों क्रिकेटरों के बीच में किसी तरह के विवादों से इनकार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों को खारिज किया है। सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा ‘यह सब आप लोगों द्वारा बनाया गया मामला है।’

कप्तानी पर असर पड़ सकता है

बीसीसीआई ने पहले भी अलग-अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की बात को नकार दिया था। इसमें कहा जा रहा था कि रोहित को वनडे और टी20 इंटरनैशनल के लिए टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि बीसीसीआई ने यह भी कहा कि एक सीनियर खिलाड़ी ने ‘फैमिली क्लॉज’ का उल्लंघन किया है।

यहां से हुई थी शुरुआत

रोहित और विराट के बीच मतभेद की खबरें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के हाथों हार के बाद सामने आने लगी थीं। क्रिकेट जगत में ऐसा कहा जाने लगा कि टीम में दो खेमे बन गए हैं। यह बात भी सामने आई थी कि कुछ साल पहले रोहित और शिखर धवन ने उस मैनेजमेंट कंपनी का साथ छोड़ दिया था जिससे विराट जुड़े हुए थे। इससे भी दोनों के बीच संबंधों में खटास की अटकलें लगाई गई थीं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

सड़क पर घूमता मिला किसी का पालतू कुत्ता, रतन टाटा ने पोस्ट शेयर कर …

नई दिल्ली : रतन टाटा सिर्फ डॉग लवर ही नहीं बल्कि हमेशा से पशु अधिकारों के बड़े समर्थक रहे हैं। आवारा और घायल कुत्तों की आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: भारत के खाते में एक और गोल्ड

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए हैदराबाद पहुंची PAK टीम, भगवा शॉल पहनाकर हुआ स्वागत

41 साल के हुए एक्टर रणबीर कपूर, खास अंदाज में आलिया ने किया बर्थडे विश

Muttiah Muralitharan in Kolkata : अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म 800 का प्रचार करने कोलकाता पहुंचे मुथैया मुरलीधरन

पदक जीतने के बाद भी भभक-भभक कर रोने लगीं रोशिबिना देवी

Eid E Milad Traffic Jam : आज महानगर के कुछ हिस्सों में थम गई थी ट्रैफिक की रफ्तार

कनाडा विवाद के बीच अमेरिका में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मिलेंगे एस जयशंकर

Puja Tour Plan : बंगाल के इन Destinations की करें सफर और वो भी …

मणिपुर: छात्रों की मौत मामले में हिंसक प्रदर्शन, DC दफ्तर में तोड़फोड़

ऊपर