
नयी दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) धीरज मल्होत्रा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का महाप्रबंधक नियुक्त किये गये हैं। वे आधिकारिक रूप से अपना पदभार सोमवार को ग्रहण करेंगे। खेल विकास और संचालन, घरेलू दौरा कार्यक्रम के प्रबंधन के अलावा मैच खेलने के नियमों, मैदानों के मानकों और पिचों और पवेलियन की निगरानी की जिम्मेदारी भी उनकी होगी। उन्हें सबा करीम की जगह पर महाप्रबंधक बनाया गया है। छह महीने की नोटिस अवधि पूरी होने के साथ ही करीम का तीन साल का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया था। दो दशक से अधिक समय से क्रिकेट के क्षेत्र में रहे मल्होत्रा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भी वरिष्ठ पद संभाला है। वे आईसीसी के विभिन्न आयोजनों के क्रिकेट संचालन की देखरेख करते हैं।