
कोलकाता : संतोष स्पोर्टिंग क्लब के 22 वे दो दिवसीय जागरण का शुभारंभ शनिवार को हरिराम गोयनका स्ट्रीट में हुआ। इस अवसर पर जोड़ासांको की विधायक स्मिता बक्शी,पूर्व विधायक संजय बख्शी, वार्ड 45 के कोऑर्डिनेटर संतोष पाठक, मोतीलाल सोनकर, भोला यादव, राजीव जायसवाल , एहसान भाई, दयाशंकर मिश्रा, अशोक दूबे, नागेश सिंह, दीपक सिंह एवं हरि सोनी गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में झबरू दुजारी, राजू सोनकर, कार्तिक सिंह, बाबू सोनकर, हजारी सोनकर, राजकुमार अग्रवाल, संजीव जैन, गज़्जु चांडक, शिबू सिंह, जय सिंह कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने माता के भजन एवं नृत्य नाटिका से जनसमूह को माता भक्ति में लीन कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद पारीक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उत्तम सोनकर ने किया।