एयरपोर्ट पर बैगेज डिलीवरी में हुआ जबरदस्त सुधार, BCAS ने दी जानकारी | Sanmarg

एयरपोर्ट पर बैगेज डिलीवरी में हुआ जबरदस्त सुधार, BCAS ने दी जानकारी

नई दिल्ली: देश के 6 एयरपोर्ट पर पैसैंजर्स को यात्रा के बाद सामान मिलने के समय में काफी सुधार हुआ है। यह बदलाव बीते चार महीनों में देखने को मिले हैं। लेटेस्ट बदलाव में देखा गया है कि अब 90 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को विमान उतरने के 30 मिनट के भीतर उनका सामान मिल जाता है। जानकारी के अनुसार, नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देने के साथ ही दूसरे एयरपोर्ट पर ऑपेरशन करने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन को यात्रियों को उनका सामान लौटाने में लगने वाले समय में सुधार करने की सलाह दी।

मंत्रालय ने शुरू कराई ये प्रैक्टिस

रिपोर्ट के मुताबिक, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देश के छह प्रमुख एयरपोर्ट- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में घरेलू एयरलाइन की सामान लौटाने की प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए जनवरी में एक अभ्यास शुरू किया था। विमान के उतरने के बाद सामान देर से पहुंचने की समस्या के सामने आने के बाद नागर विमानन मंत्रालय के तत्वावधान में यह प्रैक्टिस शुरू किया गया।

आईएटीए (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) द्वारा निर्धारित वैश्विक मानकों और एयरपोर्ट के साथ ओएमडीए (संचालन, प्रबंधन और विकास समझौते) के प्रावधान के मुताबिक विमान उतरने के बाद 30 मिनट के भीतर यात्रियों को सामान लौटाना होता है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: फाइनल में जाने से पहले KKR और SRH की जंग, कौन किसपर होगा भारी?

बैगेज मिलने वाले समय में जबरदस्त सुधार

नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जब 14 जनवरी को यह अभ्यास शुरू किया गया था, तो केवल 62.2 प्रतिशत यात्रियों को आईएटीए-निर्धारित समयसीमा के भीतर उनका सामान मिल रहा था। बीसीएएस और कई घरेलू एयरलाइन द्वारा विस्तृत विश्लेषण के बाद सामान लौटाने में तेजी लाने के लिए उपकरण, सेवाओं तथा निगरानी को उन्नत करने के प्रयास किए गए।

बयान के अनुसार, जनवरी में 62.2 प्रतिशत यात्रियों को समय पर सामान मिल रहा था। मार्च, 2024 के बाद से यह संख्या बढ़कर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। 30 मिनट के भीतर पहुंचने वाले समान का प्रतिशत मई, 2024 में 92.5 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Visited 47 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर