मुंबईः सोमवार को घरेलू इक्विटी सूचकांकों ने पिछले हफ्ते के अपने लाभ को बढ़ाते हुए जोरदार उछाल दर्ज किया। एशियाई बाजारों में मजबूती से आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1041.08 अंक (1.90 फीसदी) बढ़कर 55,925.74 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी ऊपर 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,58,42,512.83 करोड़ रुपये हो गया।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई पर आईटीसी, डॉक्टर रेड्डा, सन फार्मा और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं टाइटन, एम एंड एम, इंफोसिस, एल एंड टी, टेक महंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी बढ़त पर बंद हुए।