भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में सुधार के संकेतों से निवेशक धारणा को बल मिला

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में सुधार के संकेतों से मिला बल
BSE
BSE
Published on

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। दवा कंपनियों और बैंकों के शेयरों में लिवाली और विदेशी कोषों के समर्थन से बीएसई का सेंसेक्स 328.72 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 82,500.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 482.01 अंक बढ़कर 82,654.11 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि आठ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 103.55 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 25,285.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 148.95 अंक बढ़कर 25,330.75 तक पहुंच गया था। इजराइल और हमास के बीच गाजा शांति योजना पर सहमति बनने से भू-राजनीतिक तनाव में कमी आने और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में सुधार के संकेतों से निवेशक धारणा को बल मिला। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,474 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1,706 शेयरों में गिरावट रही और 163 अन्य अपरिवर्तित रहे।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बैंकों और दवा कंपनियों के शेयरों में मजबूत बढ़त के कारण भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। एसबीआई के नेतृत्व के लिए निजी क्षेत्र के पेशेवरों को आमंत्रित किए जाने के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ। अमेरिका द्वारा जैव-सुरक्षा अधिनियम को नए सिरे से लागू करने से दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। यह कानून चीन से जैव-प्रौद्योगिकी संबंधों को हतोत्साहित करता है जो भारतीय दवा कंपनियों के लिए अच्छी बात है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "भू-राजनीतिक तनाव कम होने से सुधरी वैश्विक धारणा के बीच निफ्टी 104 अंक चढ़कर बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में प्रगति के संकेतों ने भी धारणा बेहतर करने का काम किया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की खरीदारी ने भी मदद की।"

क्या रही स्थिति : सेंसेक्स के समूह में एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 2.16 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, सन फार्मास्युटिकल्स, पावर ग्रिड, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही।

अन्य बाजार : एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in