
श्री श्याम एग्रो बायोटेक (Shri Shyam Agro Biotech) प्रा. लि. के डायरेक्टर रोहित खेतान एमबीए हैं। उनके पास उद्योग-व्यापार का 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। कंपनी का नेतृत्व युवा एवं ऊर्जावान नेतृत्व द्वारा अनुभवी नेतृत्व की देखरख में किया जाता है। खेतान तीसरी पीढ़ी के उद्यमी हैं। बिज़नेस के पारंपरिक ज्ञान और व्यापार की आधुनिक जरूरतों के मिश्रण से उन्होंने कंपनी को एक नयी ऊंचाई दी है।
कैटगरीः मीडियम स्केल
अवार्डः एग्रीकल्चर एंड अलायड इंडस्ट्री
कंपनीः श्री श्याम एग्रो बायोटेक (Shri Shyam Agro Biotech) प्रा. लि.
लीडरः रोहित खेतान
स्थापनाः 2004
विजन स्टेटमेंटः ग्राहकों को हाई क्वालिटी फूड प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें। ग्राहकों, सप्लायरों, कर्मचारियों का विश्वास जीत कर शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन करना।
इनोवेशनः उत्पादन की तकनीक में बदलाव, बिजली की बचत, उत्पादन में सुधार
क्लाइमेंट चेंज कमिटमेंटः कंपनी ग्रीन कैटेगरी में है। वृक्षारोपण, प्लांट में जल संरक्षण व अन्य कार्य
बड़ी उपलब्धि: 16 साल पहले रोलर फ्लोर मिल और आटा चक्की प्लांट से शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज तमाम बड़े ब्रांड्स के लिए अनेक आइटम बनाती है।
बिजनेस प्रायरिटीजः ग्राहकों की संतुष्टि के साथ लगातार विकास करते रहना और लगातार ग्राहकों के संपर्क में रहना।