रिलायंस ने लॉन्च किया Jio Air Fiber, इन शहरों में पहले शुरू हुई सर्विस | Sanmarg

रिलायंस ने लॉन्च किया Jio Air Fiber, इन शहरों में पहले शुरू हुई सर्विस

मुंबई: गणेश चतुर्थी के मौके पर आज रिलायंस जियो ने अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है। इस एयर फाइबर को कहीं भी यात्रा के दौरान ले जाया जा सकता है। इसमें यूजर्स को होम एंटरटेनमेंट के अलावा हाई इंटरनेट स्पीड के तौर पर 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। फिलहाल जियो ने इसे देश के 8 शहरों के लिए लॉन्च किया है। आपको बताते हैं कि इसमें किस तरह के प्लान हैं, और केबल ब्रॉडबैंड से यह कैसे अलग रहेगा।

 

आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सेवाएं शुरू हो गई हैं। रिचार्ज करने के लिए इसमें दो नए प्लान है। जिनका नाम एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स प्लान है।

एयर फाइबर प्लान

1) इसमें दो स्पीड प्लान है। पहला 30Mbps, दूसरा 100 Mbps

30Mbps: कीमत- 599/प्रति माह, फीचर्स- 550 से अधिक चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप

100Mbps: कीमत- 899/प्रति माह, फीचर्स- 550 से अधिक चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप

100Mbps स्पीड प्लान: कीमत- 1199/प्रति माह, फीचर्स- 550 से अधिक चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप भी शामिल हैं।

एयर फाइबर मैक्स प्लान

300Mbps: कीमत- 1499/प्रति माह, फीचर्स- 550 से अधिक चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप

500Mbps: कीमत- 2499/प्रति माह, फीचर्स- 550 से अधिक चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप

1Gbps: कीमत- 3999/प्रति माह, फीचर्स- 550 से अधिक चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप

बता दें कि इन सभी प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप की सुविधा मिलेगी।

केबल से कैसे अलग करेगा काम ?

पूरे भारत में रिलायंस जियो का 15 लाख किलोमीटर से अधिक का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है। कंपनी ने अपनी जियो फाइबर सेवा के माध्यम से अब तक 1 करोड़ से अधिक परिसरों को कवर किया है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे जगह हैं जहां तक फाइबर केबल बिछाना मुश्किल है। जियो एयर फाइबर इन परिसरों तक हवाई-आधारित कनेक्टिविटी प्रदान करके इस चुनौती को दूर करेगा। बता दें कि फाइबर ब्रॉडबैंड एक ऐसा डिवाइस होगा जो बिना तार के इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। मतलब अभी आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने में आपको फाइबर केबल अपने घर तक खिंचवानी पड़ती है लेकिन एयर फाइबर में ऐसा कुछ नहीं होगा। इसमें आपके घर पर एक बॉक्स होगा जो घर के आस-पास मौजूद टावर से नेटवर्क कनेक्ट कर आपको इंटरनेट की सुविधा देगा।

Visited 191 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर