आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन ने बंगाल में व्यापार को लेकर CM ममता से की मुलाकात, | Sanmarg

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन ने बंगाल में व्यापार को लेकर CM ममता से की मुलाकात,

कोलकाता : उद्योगपति और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबन्ना में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्य में व्यापार के अवसरों पर चर्चा हुई। बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने बताया कि समूह की योजना अन्य नए निवेश के अलावा कोलकाता में एक शैक्षणिक संस्थान खोलने की है। उन्होंने कहा कि समूह को उनकी सरकार का समर्थन प्राप्त होगा। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा ‘आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने आज दोपहर नबान्ना में मुझसे मुलाकात की। हालांकि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन उन्होंने मेरे साथ प। बंगाल के व्यावसायिक अवसरों और यहां उनके निवेश के इरादों पर चर्चा की।’ उन्होंने कहा ‘उनके पास सीमेंट और पेंट्स निर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 5,000 करोड़ रुपये की चल रही/पाइपलाइन परियोजनाएं हैं। वे शहर में एक विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान खोलने की भी योजना बना रहे हैं और उनके पास नए निवेश के लिए अन्य योजनाएं भी हैं। हमने इन सभी पर चर्चा की और मैंने उन्हें हमारे समर्थन का आश्वासन दिया।’

Visited 111 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर