
कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा. लि. (Krishi rasayan exports Pvt. ltd.) के मैनेजिंग डायरेक्टर-सीईओ अतुल चूड़ीवाल सेकेंड जेनरेशन आंट्रेप्रेन्योर हैं। पिछले 20 वर्षों के दौरान उन्होंने कृषि रसायन के कारोबार को लगातार नयी ऊंचाई देने का कार्य किया है। एग्रो केमिकल्स, मिनरल्स की खरीद-बिक्री, इसके प्रोडक्ट्स, बाई प्रोडक्ट्स, मैन्यूफैक्चरिंग, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट आदि के दम पर कंपनी को बड़ा ब्रांड बनाया और टर्नओवर 5 करोड़ से 2000 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।
कैटगरीः लार्ज स्केल
अवार्डः एग्रीकल्चर एंड अलायड इंडस्ट्री
सेक्टरः मैन्यूफैक्चरिंग-एक्सपोर्ट
कंपनीः कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा. लि.
लीडरः अतुल चूड़ीवाल
स्थापनाः 1995
विजन स्टेटमेंटः ग्राहकों और हितधारकों के लिए ग्लोबल ब्रांड बनना।
टर्नओवरः करीब 2000 करोड़ रुपये
इनोवेशनः फार्मा और एग्रोकेमिकल्स सेक्टर के लिए कंपनी ने पश्चिम बंगाल में अत्याधुनिक आरएंडी यूनिट की स्थापना की है।
क्लाइमेंट चेंज कमिटमेंटः कंपनी आर्गेनिक मैन्यूअर को बढ़ावा देती है, जो मुख्य रूप से गाय के गोबर और सीड्स मल्टीप्लिकेशन से तैयार किए जाते हैं।
कोविड काल में एचआर पॉलिसी: कर्मचारियों को इंटरनेट सुविधा दी गयी। जो कर्मचारी इस दौरान कार्य पर आए उन्हें परिवहन की सुविधा दी गयी।
बिजनेस प्रायरिटीजः कंपनी लगातार कांफ्रेंस, डिबेट आदि का आयोजन करती रहती है, जिससे कर्मचारियों की जानकारी और क्रियेटिविटी को बढ़ाकर अपने व्यवसाय में उनकी इस जानकारी का उपयोग किया जा सके।