
नई दिल्ली : जावा मोटरसाइकिल ने वापसी की है और इस मोटरसाइकिल को जबर्दस्त सफलता मिल रही है। दो दशक के बाद वापसी के बाद लोगों में इस बाइक की इतनी दीवानगी है कि डिलिवरी मिलने से पहले ही इसका वेटिंग पीरियड सितंबर 2019 तक पहुंच गया है। इस साल सितंबर 2019 तक बुकिंग हो चुकी है, जबकि कंपनी ने 25 दिसंबर 2018 को ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी के मुताबिक जावा और जावा 42 की डिलिवरी मार्च 2019 से शुरू की जाएंगी। देशभर में खोली गई 105 जावा डीलरशिप 15 फरवरी 2019 से काम शुरू कर देंगी।
जावा को वापसी के बाद मिला जबर्दस्त रिस्पांस, 90 हजार लोगों ने कराई प्री बुकिंग
इस साल कंपनी कुल 90 हजार लोगों को बुकिंग देगी। कंपनी के पास 52 हजार से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं। इन बाइक्स की डिलीवरी के बाद अब अगले पीरियड के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी, जिनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बुकिंग कि डिलीवरी होगी। कंपनी की डीलरशिप 15 फरवरी के बाद से ऑपरेशनल होंगी, जहां से बुकिंग की जा सकती है। जावा के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1. 64 लाख और जावा 42 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1. 55 लाख रुपए (एक्सशोरूम) रखी है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ कीमत होगी 8,942 रुपए। जावा और जावा 42 में लेटेस्ट बीएस-6 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड ट्विन स्पार्क सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 27 बीएचपी की पॉवर के साथ 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट देगा।