24 घंटे में अडानी की संपत्ति में 19 हजार करोड़ की गिरावट, टॉप-20 लिस्ट से बाहर

नई दिल्ली: देश के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी को फिर से झटका लगा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अब कंपनी के शेयरों में फिर से उछाल आ ही रहा था कि तभी OCCRP की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के संपत्ति में भारी गिरावट लेकर आई है। इसकी वजह से 19 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

गौतम अडानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट बीते हुए कुछ महीने हुए थे कि फिर OCCRP ने अडानी ग्रुप के शेयरों को तगड़ा झटका दिया है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों में 4 से 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से अडानी की कुल दौलत से करीब 19 हजार करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

अरबपतियों की टॉप-20 लिस्ट से हुए बाहर

एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति में 2.26 बिलियन डॉलर यानी करीब 19 हजार करोड़ रुपये कम हुए हैं। ग‍िरावट के कारण गौतम अडानी टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए। इसके साथ ही उनका एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स का ख‍िताब भी छ‍िन गया। गौतम अडानी के संपत्ति में गिरावट आने के बाद कुल नेटवर्थ 61.8 अरब डॉलर रह गया है। मौजूदा साल में उनकी इनकम करीब 59 बिलियन डॉलर कम हो गई है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ से लगातार गिरावट देखने को मिली है। 27 फरवरी को गौतम अडानी की दौलत में 37.7 अरब डॉलर पर आ गई थी। उसके बाद से अडानी की दौलत में रिकवरी देखने को मिली है। बता दें कि चीन के झोंग शानशान अडानी के ऊपर 21वें पायदान पर हैं। शानशान की नेटवर्थ 62.6 ब‍िलियन डॉलर है। उनके नीचे 22वें नंबर पर गौतम अडानी 61.8 ब‍िल‍ियन डॉलर की संपत्‍त‍ि के साथ हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

कोलकाता : हिन्दी दिवस के अवसर पर जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘बदलते परिदृश्य में आगे पढ़ें »

ऊपर