
नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार देश के आर्थिक विकास से जुड़े चारों इंजनों सार्वजनिक निवेश, निजी निवेश, निजी खपत और एक्सपोर्ट को लगातार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से नवंबर के बीच सरकारी निवेश में 22 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है।
वित्तमंत्री ने कहा कि टैक्स कलेक्शन में वृद्धि हुई है और नवंबर 2019 से ही हर महीने जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सरकार जनता को शॉपिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लोगों में नकदी के प्रवाह को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।
कोरोना वायरस ने बढ़ा दी है भारत की मुश्किलें
प्रत्यक्ष लाभ हस्तानांतरण के जरिए सरकार ज्यादा-से-ज्यादा पैसे भेज रही है और इसके साथ ही नकदी एवं कर्ज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वित्त मंत्रालय और आरबीआई मिलकर काम कर रहे हैं।