
नई दिल्ली : आज वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट रही, जबकि सोने के अंतराष्ट्रीय कीमतों में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.11 फीसद या 51 रुपये की गिरावट के साथ 44,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था, जबकि 5 अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर 0.27 फीसद या 124 रुपये की गिरावट के साथ 45,004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट रही, 10 बजकर 19 मिनट पर एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा कीमत 0.51 फीसद या 219 रुपये की गिरावट के साथ 42,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है और एमसीएक्स पर सुबह 20 अप्रैल 2020 के कच्चे तेल की वायदा कीमत 5.33 फीसद या 101 रुपये की तेजी के साथ 1995 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रही थी।
वैश्विक कीमतों में तेजी
आज सुबह सोने के वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के मुताबिक सुबह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की हाजिर कीमत 0.14 फीसद या 2.29 डॉलर की बढ़त के साथ 1,648.43 डॉलर प्रति औंस पर थी, जबकि चांदी का हाजिर सुबह 0.67 फीसद या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 15.06 डॉलर प्रति औंस था।