
नई दिल्ली : बजट में मध्यम आय वर्ग को ध्यान में रखने के कारण शेयर बाजार में धूम मच गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.41 अंक (0.23%) बढ़कर खुला था जो दोपहर 1 बजे 403.56 अंक (1.11%) चढ़कर 36,660.25 हो गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.20 अंक (0.36%) मजबूत होकर 10,851.15 पर खुला था और दोपहर 1 बजे यह 110.30 अंक (1.02%) बढ़कर 10,941.25 हो गया। शेयर बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है।
बजट पर किसने क्या कहा, जानिए यहां…
निफ्टी 50 के 40 शेयर हरे निशान में दिखे तो 10 लाल निशान के साथ गिरावट दिखा। वहीं सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान और केवल 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान में दिखे। सरकार ने बजट में 2.5 लाख तक की टैक्स से छूट की सीमा को बढ़ाकर 5 लख रुपये कर दिया है और साथ ही फिक्स डिपॉजिट पर 10,000 के ब्याज पर टैक्स से छूट की सीमा को बढ़ाकर 40 हजार कर दिया गया है।