कनाडा को कारोबारी आनंद महिंद्रा ने दिया झटका, इस कंपनी को किया बंद

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा पर भी रोक लगा दी है। इसी बीच भारत के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कनाडा से अपनी एक कंपनी का कारोबार बंद करने का फैसला लिया है। यह कनाडा के लिए झटके से कम नहीं है। इसकी जानकारी उन्होंने शेयर बाजार को भी दे दी है।

रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन को किया बंद

गुरुवार(21 सितंबर) को महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सब्सिडियरी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन के ऑपरेशन को बंद करने का फैसला कर लिया गया है। इस कंपनी में महिंद्रा की करीब 11.18 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई जा रही है।

शेयर बाजार को दी जानकारी देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा कहा कि रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को ऑपरेशन बंद करने की मंजूरी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट मिले हैं। कंपनी ने बताया कि इसके बाद रेसन ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है। वह 20 सितंबर 2023 से कंपनी की सब्सिडियरी नहीं है।

शेयर में 3 फीसदी की हुई गिरावट

इस फैसले के बाद शेयर बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1583.80 रुपये पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1575.75 रुपये पर दिन के लोअर लेवल पर भी गया। एक दिन पहले कंपनी का स्टॉक 1634.05 रुपये पर बंद हुआ। वैसे कंपनी का शेयर निफ्टी पर इस साल करीब 26 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। वहीं एक साल में कंपनी का रिटर्न 21 फीसदी से ज्यादा का रह चुका है।

आपको बता दें कि कनाडा की कई कंपनियों ने भी भारत में मोटा निवेश किया है। कनाडा पेंशन फंड नाम की कंपनी ने भारत की कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया है। वहीं, रेसन के लिक्वीडेशन पर महिंद्रा को 4.7 कनाडा डॉलर्स मिलेंगे जो कि भारतीय करेंसी में 28.7 करोड़ रुपये होता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सीएम ममता ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का किया उद्घाटन, कई फिल्मी स्टार हुए शामिल

कोलकाता: कोलकाता में आज 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हुआ। मंगलवार(05 दिसंबर) को नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इस आगे पढ़ें »

ये है वो जगह जहां दफनाई जाती हैं बड़ी-बड़ी मशीनें, समुद्र से है कोसों दूर

नई दिल्ली: दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां मृत इंसानों को नहीं बल्कि उपग्रहों को दफनाया जाता है। ये वो सैटेलाइट्स होते हैं आगे पढ़ें »

ऊपर