
नई दिल्ली लोकसभा में बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने ईश्वर को याद किया। सोशल मीडिया में एक तस्वीर नजर आ रही है, जो उनके घर का है। तस्वीर में मंत्री हाथ जोड़ कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
यह तस्वीर विंध्याचली माता का है। शिव प्रताप शुक्ला पूर्वांचल से आते हैं और इस इलाके में माता विंध्याचली के प्रति लोग काफी आस्था रखते हैं। बजट से पहले शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हम लोकप्रिय सरकार हैं, ऐसे में स्वभाविक है कि हम बजट में सभी का ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में किसान और काम लोग रहे हैं और इस बार का बजट भी हमने उनका पूरा पूरा ध्यान रखा हैं।