मई में 11 दिन बैंकों में नहीं होगा काम काज, छुट्‌टी के दिन से…

नई दिल्लीः मई में बैंकों में 11 दिन कामकाज नहीं होगा। महीने की शुरुआत ही छुट्‌टी से हो रही है। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।पश्चिम बंगाल में 7 से 9 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 7 मई को दूसरा शनिवार और 8 मई को रविवार है। इसके अलावा 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर भी बैंक बंद रहेंगे।

जानें किस दिन कहां बैंक रहेंगे बंद?

  • 1 मई – रविवार- साप्ताहिक अवकाश
  • 2 मई – कोच्चि और तिरूवंनतपुरम में बैंक कर्मियों की ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी।
  • 3 मई को भगवान परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। इस दिन कोच्चि और तिरूवंंनतपुरम में बैंक खुले रहेंगे।
  • 8 मई – साप्ताहिक अवकाश
  • 9 मई को रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती की वजह से कोलकाता में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
  • 14 मई – महीने का दूसरा शनिवार- इस दिन बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
  • 15 मई – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
  • 16 मई – अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़, भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बुद्ध पूर्णिमा की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 मई – रविवार- साप्ताहिक अवकाश
  • 28 मई – शनिवार- महीने का चौथा शनिवार- इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 मई – रविवार- साप्ताहिक अवकाश
Visited 299 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

UPSC CSE 2023 Result: आदित्य श्रीवास्तव पहले करते थे प्राइवेट जॉब, अब सिविल सेवा में किये हैं टॉप

नई दिल्ली: UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया आगे पढ़ें »

ऊपर