
नई दिल्ली : कोरोना आपदा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने आज कुछ बड़े राहत पैकेजो का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा है कि सरकार ने पांच लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड को तत्काल जारी करने का निर्णय लिया है। इससे 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक इनकम टैक्स रिफंड के अलावा सभी लंबित जीएसटी और कस्टम रिफंड को भी रिलीज किया जाएगा, जिससे एक लाख कारोबारियों को फायदा मिलेगा। सरकार कुल 18,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी करेगी। वहीं आयकर विभाग ने ट्विट के जरिये जानकारी दिया है कि कोरोना के प्रसार को देखते हुए सरकार ने करदाताओं को तत्काल राहत देने का फैसला लिया है।