
प्रियंका तिवारी, नई दिल्ली
प्रीमियम कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने आज अपनी नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी के बारे में खुलासा किया है। नई होंडा सिटी जुलाई,2020 में लॉन्चा होगी। होंडा सिटी देश में सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है। 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी स्टाइल, परफॉर्मेंस, स्पेस, कम्फर्ट, कनेक्टिविटी और सेफ्टी सभी में बेहतरीन है।
अलेक्जा रिमोट के साथ
इंडस्ट्री में पहली बार और स्मार्ट डिवाइस ईकोसिस्ट्म के बढ़ते उपयोग ट्रेंड के अनुरूप, होंडा सिटी अलेक्जा रिमोट के साथ है, यह भारत की पहली कनेक्टेवड कार है। इससे घर बैठे कार को ऑपरेट किया जा सकता है। यह फुल एलईडी हेडलैम्प, जेड-शेप्डक रैप-एराउंड एलईडी टेल लैम्प, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, लेन-वॉच कैमरा, एगाइल हैंडलिंग असिस्ट (एएचए) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (वीएसए) आदि जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में यह खास होगी। नई होंडा सिटी बीएस-6 अनुपालन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। वीटीसी (वेरीएबल वाल्वअ टाइमिंग कंट्रोल) के साथ नया पेश किया गया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन नए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नए 7 स्पीड सीवीटी कंटीनुअसली वेरीएबल ट्रांसमिशन के साथ है।
फीचर्स
ज्यादा जगह वाले कैबिन के साथ इसका बाहरी डिजाइन स्पोर्टीनेस और स्टाइल का शानदार मिश्रण है। नई होंडा सिटी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी (4549 मिमी) और चौड़ी (1748 मिमी) सेडान है।यह होंडा के एक्टिव और पैसिव सुरक्षा टेक्नोेलॉजीज के तमाम फीचर्स जैसे अल्ट्रा हाईटेनसाइल स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम, इंजीनियरिंगबॉडी, 6 एयरबैग सिस्टम, एगाइल हैंडलिंग असिस्ट (एएचए) के साथ व्हीकल स्टैटबिलिटी असिस्ट (वीएसए), हिल स्टा्र्ट असिस्ट (एचएसए), होंडा लेनवॉच कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम-डिफ्लेशन वार्निंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉ्प सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट (बीए) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टर (एबीएस), मल्टी-एंगल रियर कैमरा, हेडलाइट इंटीग्रेशन के साथ वेरीएबल इंटरमिटेंट वाइपर, पेडेस्ट्रियन इनजरी मिटीगेशन टेक्नोलॉजी, नेक-इम्पैसक्ट इनजरी मिटीगेशन फ्रंट सीट हेड रिस्ट्रैंट्स से युक्त है।
डिजाइन
कार को एक्सक्लूसिव लेदर अपहोल्ट्री और कंटेम्प्रेरी सीट डिजाइन, सॉफ्ट पैड के साथ सेंटर आर्मरेस्टस व डोर ट्रिम्सप, बेहतर एयर फ्लो के साथ रियर एसी वेंटीलेशन और रियर सन शेड के साथ सर्वोच्च लग्जरी एवं आराम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। सबसे बड़ा आकर्षण इसकी पैकेजिंग है।
इंटीरियर
यह 20.3 सेमी एडवांस्डब टचस्क्रीपन डिस्ले ऑडियो, एंड्रॉयड ऑटो, कारप्लेर और वेबलिंक के साथ आसान स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वन-टच सनरूफ, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, लाइटिंग और एलईडी इंटीरियर से सुसज्जित है। यह कार एडवांस्ड स्मार्ट की सिस्ट्म जैसे वन-पुश स्टार्ट,स्टॉप इंजन, टच सेंसर-आधारित स्मार्ट कीलेस एक्से्स एंट्री, कीलेस रिलीज के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिकल ट्रंक लॉक, वॉकवे ऑटो लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑल ऑटो पावर विंडोज और सनरूफ कीलेस ऑपरेशन के साथ आती है।
पूरी तरह से नई होंडा सिटी टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) के साथ अगली पीढ़ी के होंडा कनेक्ट से लैस है, जो 32 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश करता है। उपभोक्ता वाहन की स्थिति, दरवाजे लॉक हैं या नहीं इसका पता लगाना, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन व आपातकालीन सहायता, चोरी होने पर वाहन की ट्रैकिंग, सिक्यूकरिटी अलर्ट, जियो-फेंस अलर्ट जैसी जानकारियां हासिल कर सकते हैं।