
नई दिल्ली : जल्द ही आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेने पर बीमा पैकेज में योग केंद्र और जिम की मेंबरशिप की फीस भरने और प्रोटीन सप्लिमेंट खरीदने के लिए वाउचर भी मिल सकते हैं। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण आम लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए नए दिशा निर्देश पेश करने जा रही है।
इरडा ने स्वास्थ्य और बचाव के फीचर एवं फायदों पर दिशानिर्देश वाला एक मसौदा तैयार किया है, जिसमें स्वास्थ्य बीमा देने या उनसे जुड़े अस्पताल बीमाधारकों को बाहरी सलाह और उपचार, औषधि, स्वास्थ्य जांच आदि संबंधी विशिष्ट सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं। बीमा के साथ जुड़ी स्वास्थ्य और फिटनेस की शर्तों के आधार पर बीमा प्रदाता चिकित्सा बीमाधारकों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैला सकते हैं।
इरडा का कहना है कि यह बीमाधारकों को बाहरी सलाह और उपचार, चिकित्सा जांच, प्रोटीन सप्लिमेंट खरीदने के लिए वाउचर और योग तथा जिम आदि के लिए छूट के वाउचर मुहैया कराकर किया जा सकता है। ये सुविधाएं देने के बदले में कंपनियां उत्पाद के साथ अलग से शुल्क लगा सकती हैं। कंपनियों को बताना होगा कि इन सुविधाओं के एवज में कितना शुल्क लिया जा रहा है।