
नई दिल्ली : सोने और चांदी के कीमतों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने में 315 रुपये का उछाल देखने को मिला है। इस उछाल से 10 ग्राम सोने की कीमत 39,325 रुपये पर आ गई है। मजबूत वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमत में यह तेजी देखने को मिली है। वहीं सोमवार को सोना 39,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वैश्विक अर्थव्यवस्था सुस्ती का सबसे ज्यादा भारत पर असर
वहीं चांदी में बुधवार को 1,010 रुपये की तेजी आई। चांदी की कीमत 47,330 रुपये किलो पर आ गई है, जबकि चांदी सोमवार को 46,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बाजार के जानकारों ने कहा कि सोने की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को तेजी देखने को मिली और आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में तेजी बने रहने की उम्मीद है। सोने की कीमतों में यह तेजी यूएस-चाइना व्यापार वार्ता की अनिश्चितता, ब्रेक्जिट मुद्दे और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण है। रुपये में गिरावट के कारण भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है।
ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते कार लोन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना न्यूयॉर्क में 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है। सोने में यह तेजी व्यापार वार्ता में बनी चिंताओं और आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों के कारण देखी गई। वहीं यूएस द्वारा और चीनी कंपनियों को ब्लेकलिस्ट और चीनी अधिकारियों का विजा प्रतिबंधित करने की घोषणा का निवेशकों पर प्रभाव पड़ा है। आज गिरावट के साथ भारतीय रुपये में शुरुआती कारोबार में भी 20 पैसे की गिरावट देखी गई, इससे रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.22 पर बना हुआ था।