सैलरी अकाउंट के इन फायदों से होंगे अंजान, जान लीजिए बैंक देते हैं क्या सुविधा

नई दिल्ली : सैलरी अकाउंट भी रेगुलर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है, जिसमें हर महीने आपकी सैलरी आती है। बहुत से लोगों को सैलरी अकाउंट के फायदों के बारे में नहीं पता होता। इसका कारण यह है कि ज्यादातर बैंक सैलरी अकाउंट पर मिलने वाले फायदे को अक्सर नहीं बताते। सैलरी अकाउंट पर कई तरह के ऑफर होते हैं, इनमें बैंक क्लासिक सैलरी अकाउंट, वेल्थ सैलरी अकाउंट, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट-सैलरी और डिफेंस सैलरी अकाउंट की भी सुविधा देते हैं।

क्या हैं सैलरी अकाउंट के फायदे

1. वेल्थ सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं
अगर आपके पास पैसा है तो आप वैल्थ सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं, इसके तहत बैंक आपको डेडिकेटिड वेल्थ मैनेजर देता है, जो आपके बैंक से जुड़े तमाम काम देखता है।

2. एम्प्लॉई बेनिफिट
कुछ बैंक पेरोल अकाउंट्स को क्रेडिट कार्ड देने, ओवरड्राफ्ट, सस्ते लोन, चेक, पे ऑर्डर व डिमांड ड्राफ्ट की फ्री रेमिटेंस, फ्री इंटरनेट ट्रांजेक्शंस जैसी सुविधाएं भी देते हैं।

3. सेविंग बैंक अकाउंट
जब आपके अकाउंट में सैलरी नहीं आ रही होती है तो कई बार बैंक आपको मिली तमाम सुविधाएं वापस ले लेती है और आपका बैंक अकाउंट नॉर्मल सेविंग्स अकाउंट की तरह रह जाता है।

4. अकाउंट बदलना
एक बैंक से दूसरे बैंक में अकाउंट बदलने के लिए भी सैलेरी अकाउंट का प्रोसेस बैंक आसान रखते हैं।

6. अन्य सुविधाएं
बैंक आपको पर्सनलाइज्ड चेक बुक देता है। आप बिल भुगतान की सुविधा ले सकते हैं, नहीं तो फोन या इंटरनेट के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं। सेफ डिपॉजिट लॉकर, स्वीप-इन, सुपर सेवर फैसिलिटी, फ्री पेबल-एट-पार चेकबुक, मुफ्त इंस्टाअलर्ट्स, फ्री पासबुक और फ्री ईमेल स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं भी बैंक देते हैं।

7. जीरो बैलेंस और मुफ्त एटीएम सुविधा
कर्मचारी को सैलरी अकाउंट में जीरो क्वार्टली बैलेंस रखने की इजाजत होती है और यह अकाउंट जीरो बैलेंस पर भी खोला जा सकता है। 1000 रुपए डिपॉजिट करने होते हैं, साधारण अकाउंट के एटीएम इस्तेमाल करने पर दूसरे बैंक चार्ज करते हैं। नए नियमों के मुताबिक सैलरी अकाउंट के एटीएम से पैसा निकालने में दूसरे बैंक से 3 बार मुफ्त पैसे निकालने और अपनी ब्रांच पर मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा है। नए नियम के मुताबिक ये सुविधा कुछ ही बैंक एटीएम पर उपलब्ध है। जैसे कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरेल बैंक जैसे छोटे बैंक में ये सुविधा देते हैं। एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक एक तय लिमिट के बाद मुफ्त ट्रांजेक्शन नहीं देते।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Watch Video : दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी खाते ही महिला को लगा 440 volt का झटका!

नई दिल्ली : कैंडी खाना किसे नहीं पसंद। इसका खट्टा-मीठा स्वाद अक्सर मुंह में पानी ला देता है। हो सकता है बचपन में आपने भी आगे पढ़ें »

ऊपर