
नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से दोबारा अपने ग्राहकों को पेट्रोल से सम्बंधित प्रस्ताव दिया गया है। ग्राहक यदि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पैसों का भुगतान भारत इंटरफेस फॉर मनी ऐप (भीम) से करेंगे तो मुफ्त में 5 लीटर तक पेट्रोल पाने के हकदार बन सकते है। बता दें कि भीम ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन ऑपरेटींग सिस्टम (आईओएस) के यूजर्स इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा बनाया गया है। इस ऐप के जरिए कोई भी स्मार्टफोन यूजर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रतिदिन 10 हजार ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त पेट्रोल –
इसके पूर्व एसबीआई ने 19-22 नवंबर तक मुफ्त पेट्रोल का अॉफर दिया था। लेकिन अब बैंक ने इसे बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दिया है। इसके लिए आपको 100 रुपये का पेट्रोल भरवाना होगा और भुगतान के रिफरेन्स नंबर के साथ अपनी जन्म तारीख लिखकर फोन नंबर 9222222084 पर एसएमएस से भेजना होगा।
<UPI Reference No. (12-Digit)> <DDMM>
इसके बाद लकी ड्राॅ के माध्यम से ग्राहकों को मुफ्त में पेट्रोल मिल सकेगा जिसकी जानकारी फोन और एसएमएस के जरिए दी जाएगी। इस ऑफर में प्रतिदिन 10 हजार लकी ग्राहकों को 5 लीटर तक पेट्रोल मुफ्त देने की बात कही गई हैं। बता दें कि 15 दिसंबर की रात 12:00 बजे यह सेवा बंद हो जाएगी। 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक ही इस प्रस्ताव का लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत ग्राहकों को 50, 100, 150 और 200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। एक मोबाइल नंबर से सिर्फ दो बार लाभ लिया जा सकता है।